मनोज डोगरा,तलमेहड़ा:-राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया।
राजकीय महाविद्यालय चौकी मन्यार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोउल्लास के साथमंगलवार को मनाया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बलविंदर सिंह राणा उपस्थित रहे। एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम सिंह ने मुख्य अतिथि तथा इस मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर कविता कौशल, डॉ रामकुमार नेगी, प्रोफेसर नवीन शर्मा,अधीक्षक राकेश कुमार,दिनेश कुमार,अमन कुमार, नीलम कुमारी इत्यादि स्टाफ के सभी सदस्यों का स्वागत किया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित एवं स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति को पुष्प माला चढ़कर किया गया। इसके उपरांत एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का थीम सॉन्ग” कदम कदम पर बढ़ते जाओ” प्रस्तुत किया गया।
इसके उपरांत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम सिंह के द्वारा सालाना गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई। जिसमें देशभक्ति प्रेरक गीत एवं नृत्य कार्यक्रम का हिस्सा रहा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. रामकुमार नेगी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बच्चों के साथ अपने विचार सांझा किया। डॉ. नेगी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना का लक्ष्य युवाओं में राष्ट्रीय आपदा के समय निस्वार्थ भावना से सेवा करने की जज्बा पैदा करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बलविंदर सिंह राणा ने एनएसएस इकाई द्वारा अर्जित उपलब्धियां तथा तथा इकाई द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों की सराहना की,तथा एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का समूह शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ उपस्थित रहा।