दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा :- विश्व नदी दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक की एनसीसी इकाई द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने नदियों के महत्व और जल संरक्षण विषय पर
पोस्टर बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युद्धवीर सिंह पटियाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भारतीय जीवन शैली में नदियों के महत्व से अवगत कराया। पलक रानी ने प्रथम, आंचल रानी ने द्वितीय तथा अमन भारद्वाज और नेहा दोनों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर अर्श सिंह राणा, केयरटेकर एनसीसी, प्रोफेसर प्रियंका, प्रोफेसर राम दत्त, प्रोफेसर यासीन, प्रोफेसर नैना, प्रोफेसर निधि सभी उपस्थित थे।