दौलतपुर चौक ,संजीव डोगरा :-घनारी स्कूल में एन एस एस दिवस की धूम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी में मंगलवार को एन एस एस का स्थापना दिवस मनाया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य ललित मोहन ने शिरकत की।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोनिका चौधरी एवं सतीश के. कालिया ने स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को
एनएसएस का इतिहास, समग्र उद्देश्य, राष्ट्र एवं व्यक्तित्व विकास में इसका महत्व बताया। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर 1969 से लेकर वर्तमान समय तक एन एस एस स्वयंसेवी लगातार समाजसेवा में पूरी तरह जुटे हुए है। उधर मुख्यातिथि प्रधानाचार्य ललित मोहन ने अपने सम्बोधन में कहा कि एन एस एस का आदर्श वाक्य “मैं नहीं बल्कि आप हैं”जो लोकतांत्रिक भावना को दर्शाता है l एक एनएसएस स्वयंसेवी ‘स्वयं’ से पहले ‘समुदाय’ को स्थान देता है। यह शिक्षा के तीसरे आयाम का हिस्सा है, अर्थात् मूल्यवर्धक शिक्षा है जो कि तेजी से महत्वपूर्ण बनती जा रही है।उन्होंने कहा कि स्वयं के व्यक्तित्व को विकसित करने के अलावा एनएसएस स्वयंसेवियों ने समाज के प्रति महत्वपूर्ण योगदान दिया है।इस पर डॉ गुरदीप सिंह,रजनीश सिंह,पूर्व एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी बल्बिन्दर सिंह, विकास शर्मा, संदीप पुष्करणा, रविंद्र सिंह, तरुण ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।