लठियानी,विनोद शर्मा :-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ।प्रधानाचार्य नरदेव सिंह ने एक पेड़ रायपुर के नाम मुहिम से किया lशिविर में कुल 27 लड़कियां और 11 लड़के रात-दिन शिविर स्थल पर रहते हुये विभिन्न समाजिक, शैक्षणिक और राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गतिविधियों में हिस्सा लेते हुये अपने व्यक्तित्व का विकास करेंगे lएन. एस. एस. के सिद्धांत वाक्य “मैं नहीं आप” का अनुसरण करते हुये देश के शिक्षण संस्थानों में एन. एस. एस. के
स्वयं सेवी समाज के सहयोग से विभिन्न समाजिक कार्यों से अपने व्यक्तित्व का विकास करके अपने आपको सशक्त देश परिपक्व युवा सवित करते हुये देशों उन्नति में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार एक अनुभवी कार्यक्रम अधिकारी हैं और इनके नेतृत्व में सभी स्वयं सेवी लाभान्वित होगें।शिविर के प्रथम दिन सभी स्वयं सेवीयों नें स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ होगा मेरा रायपुर कार्यक्रम में भाग लेते हुए हाथों में स्वच्छता संदेश के साथ रैली निकाली । तदुपरांत दोपहर के भोजन के बाद कौशल विकास सत्र के दौरान 80 साल की कौशल्या देवी गाँव अन्दरोली तथा कौशल्या कुमारी निवासी रायपुर नें बच्चों को खजूर
की पत्तियों से चीटाई बनाना सिखाई, जिसमें स्थानीय स्कूल की महिला अध्यापिकाओं नें भी भाग लिया ।शाम को कार्यक्रम अधिकारी पवन की अध्यक्षता में स्वयं सेवीयों ने परेड स्त्र में भाग लिया और परेड की बारिकियों को समझा। शाम के स्त्र में सभी स्वयंसेवियों ने समूह गान और एकल गान प्रतियोगिता में सुन्दर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।