लठियानी,विनोद शर्मा :-जिला ऊना उपमंडल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने स्कूल को बहुत ही अच्छे ढंग से सजाया गया था।स्कूल के प्रवेश द्वार पर बहुत ही मनमोहक रंगोलियां बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। उपचार करवाने के लिए आए सभी स्थानीय लोग बहुत ही खुश दिखाई दिए। चिकित्सकों मैं जैसे ही स्कूल में प्रवेश किया तो उनका
गर्मजोशी के साथ प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार व स्कूल के सभी शिक्षकों एवं सभी स्वयंसेवियों ने हार और टोपी डालकर स्वागत किया । इस शिविर में स्थानीय लोगों ने अपनी बीमारी का उपचार करवाया । स्थानीय लोगों ने चिकित्सकों के साथ अपनी बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी । चिकित्सकों ने सभी रोगियों को बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी व विचार विमर्श करने के उपरांत उन्हें दवाइयां भी निशुल्क दी गई। इस शिविर रोगियों के कई प्रकार के परीक्षण भी किए गए जैसे मधुमेह , बीपी ,ई सी जी और भी कई प्रकार के प्रशिक्षण रोगियों के निःशुल्क किए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा की अध्यक्षता में चिकित्सा शिविर के दौरान मरीजों के लिए फ्रूट चार्ट , टी स्टॉल , एवं बैठने तथा आने जाने की सुविधा बहुत ही अच्छी दी। जिससे उपचार करवाने आए हुए रोगी बहुत ही खुश दिखाई दिए। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 220 के लगभग लोगों ने अपना उपचार करवाया। इस शिविर में डॉ हितेश ,डॉ रजत , डॉ अब्देता ,डॉ मोनिका सिंह , दीक्षा , शमशेर सिंह डोगरा , आदित्या,रजनी , राकेश गिल , प्रदीप इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी। डॉ हरजिंदर सिंह ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी इसी स्कूल में पढ़ लिखकर इस मुकाम पर पहुंचा हूं और आप भी पढ़ाई में मेहनत करके अच्छे-अच्छे मुकाम हासिल करें । जिस कमरे में डॉक्टर हरजिंदर सिंह पढ़ाई की थी । उसे कमरे को देखकर उन्हें अपना
बचपन और साथियों की याद तरो ताजा हो गई। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों और भी कई प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए और नशे से दूर रहने का मूल मंत्र भी बताया ठीक है। डॉ हरजिंदर सिंह ने स्कूल के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्कूल के प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा ने सभी चिकित्सकों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक मदनलाल , विजय कुमार , दीक्षित पटियाल , संजय कंवर , सुरेश शर्मा , सुरेंद्र , शेर सिंह , शोभा , सोनिया ,निर्मला , पूनम जगोता इत्यादि सभी स्कूल के शिक्षक मौजूद थे ।