पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य राजकुमारी की अध्यक्षता में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । इसके माध्यम से आस-पास के क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के चुनाव साक्षरता क्लब की ओर से मतदाता जागरूकता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता , तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का भी करवाई गई। निर्वाचन साक्षरता क्लब के प्रभारी केवल कुमार की मौजूदगी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस प्रक्रिया के द्वारा विद्यार्थियों ने चुनाव के दौरान तैनात अधिकारियों तथा मतदाताओं की भूमिका निभाकर निर्वाचन की सारी प्रक्रिया को समझाया गया। प्रधानाचार्य राजकुमारी ने विद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने घर तथा आस पड़ोस में सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि एक जागरूक मतदाता ही देश का भाग्य विधाता होता है तथा मत के उचित प्रयोग द्वारा ही लोकतंत्र को सशक्त बनाया जा सकता है। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ के अलावा काफी तादाद में छात्र मौजूद रहे।