जिसको लेकर आम सभा का आयोजन किया गया
पंजाब सीमा से सटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैहल में स्कुल प्रबंधन समिति का चयन किया गया जिसको लेकर आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 119 अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई प्रधान पद के लिए दो नाम सामने आये लेकिन सहमति न होने से सकूल प्रबंधन को चुनावी प्रक्रिया अपनानी पडी इस दौरान काफी गहमागहमी का माहौल उत्पन हो गया और बाद हूये चुनाव राजपाल को 65 मत केवलकरिषण को 52 मत पराप्त हुऐ और 2 मत इनवैलड रहे इस कडे मुकाबले में राजपाल ने अपने प्रतिद्वंदी को 13 मतों की मात देकर यह चुनाव जीता और स्कुल प्रबंधन ने बधाई दी बाद में उनके समर्थकों ने हार पहनाकर और लड्डु बांटकर खुशी का इजहार किया