बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य :-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुधान में एन.एस.एस. यूनिट के सौजन्य से भारत सरकार की योजना “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण का शुभारंभ किया गया। पौधों की व्यवस्था बलबंत सिंह प्रवक्ता व एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी के सतत प्रयासों से वन विभाग त्यासर नर्सरी के सौजन्य से गई। एन.एस.एस. स्वंयसेवियो द्वारा स्कूल भवन के आसपास व खेल परिसर के किनारे पौधा रोपण किया गया।
इस के अलावा स्वयंसेवियों को “एक पेड़ माँ के नाम ” पौधारोपण के लिए पौधे भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान अनिल ठाकुर प्रधानाचार्य, अनिल कुमार उप-प्रधानाचार्य, राजीव डोगरा प्रवक्ता,प्रवीण शर्मा स्टॉफ सचिव, मनोज कुमार प्रवक्ता, धीरज कतना प्रवक्ता,राकेश कुमार प्रवक्ता मौजूद रहे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालय में सेवारत राजीव डोगरा प्रवक्ता गणित द्वारा विद्यालय को आम, अमरूद व नीम के पौधे दान में दिए गए। स्वयंसेवियों में काव्य ,अंकित, कशिश,कुमकुम, वंशिका ने अभियान में सक्रियता से हिस्सा लिया गया।