सल्ट,गोविन्द रावत:-
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार,मानिला में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार,मानिला(अल्मोड़ा)की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ के बैनर तले आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम अल्मोड़ा जिले के विकास खण्ड सल्ट के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के बैनर तले स्वच्छता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय स्वच्छता के लिए श्रमदान ‘ रखा गया।गोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ. रेखा; असिस्टेंट प्रोफेसर,राजनीति विज्ञान विभाग रहीं।गोष्ठी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है और यह हमारे जीवन की प्राथमिकता में शामिल है।स्वच्छता हमें कई तरह की बीमारियों से मुक्त करती है;इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के लिए श्रमदान अवश्य करना चाहिए।इसके लिए हमें स्वयं आगे आना होगा और देश के नागरिक होने के नाते अपना सराहनीय योगदान देना होगा।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोरखनाथ ने छात्र-छात्राओं को अपने दैनिक व्यवहार में स्वच्छता को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया । एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी लोहनी ने अपने वक्तव्य में स्वयंसेवियों व अन्य छात्र- छात्राओं को गोष्ठी में बताई गई बातों पर अमल कर उसे दैनिक व्यवहार में अपनाने की बात कही।साथ ही समाज के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही।तत्पश्चात महाविद्यालय की स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2024 की थीम ‘ स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से स्वयंसेवियों ने स्वच्छता का संदेश दिया।इसी क्रम में’ स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र ‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।भाषण प्रतियोगिता में वंदना शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी।रितिका व तनुजा शर्मा ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान ने प्राप्त किया।इस प्रका
र विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वयंसेवियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी अमिट छाप छोड़ी ।कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोरखनाथ की अध्यक्षता में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी लोहनी द्वारा संचालित किया गया। इस मौके पर
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ.शैफाली सक्सेना, डॉ.संजय कुमार, डॉ. खीला कोरंगा, डॉ. जितेंद्र प्रसाद, डॉ. भावना अग्रवाल, डॉ.संतोष पंसारी,डॉ.रेखा, डॉ.उदय शर्मा, डॉ.खुशबू आर्या, डॉ. रविंद्र मिश्र,डॉ. आशीष कुमार उपाध्याय,शिक्षणेत्तर कर्मचारी,समस्त स्वयंसेवी एवं अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।