Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeBANGANAराजनितिक दबाब में काम कर रहे प्रधानाचार्या

राजनितिक दबाब में काम कर रहे प्रधानाचार्या

बंगाणा ,जोगिंद्र देव आर्य:-राजनितिक दबाब में काम कर रहे प्रधानाचार्या, बहुमत साबित होने के बाबजूद भी नहीं गठित की कमेटी अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा 11:00 बजे अलमुनाई एसोसिएशन का गठन किया जाना था। इस बैठक में भाग लेने के लिए छात्रों को अपने साथ आधार कार्ड और कॉलेज का कोई प्रूफ, (मार्क्स कार्ड या कॉलेज रजिस्ट्रेशन) का दस्तावेज साथ लेकर आना अनिवार्य था। महाविद्यालय द्वारा गठित की गई कमेटी द्वारा बुलाए गए हाउस में 126 मेंबरों में से 56 लोग ही हाउस में मोजूद थे। जैसा कॉलेज स्टॉफ ने बताया कि सर्वसम्ति से चुनाव होगा।

जब सर्वस्मति के लिए दोनों पक्षों के पक्ष में हाउस को पूछा गया तो एक पक्ष के पास लगभग 20 पूर्व छात्र ही थे। जबकि दूसरे पक्ष में 40 पूर्व छात्र दूसरे पक्ष में थे। कॉलेज कमेटी ने इस निर्णय को मानने से इंकार कर दिया। कॉलेज कमेटी ने कहा कि 126 मेंबर में से 1 तिहाई मेंबर नहीं होंगे तो यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती। जब बहुमत वाला पक्ष अपनी बात रखने लगा तो कॉलेज स्टाफ कमेटी गठन प्रकिया में आनाकानी करने लगा। जब बहुमत वाला पक्ष अपनी बात को लेकर प्रिंसिपल के पास गया तो प्रिंसिपल ने पूर्व छात्रों के साथ अभद्र भाषा से बात की है। पूर्व छात्रों का कहना है की कॉलेज प्रधानाचार्य का व्यवहार अच्छा नहीं है उन्हें तुरंत अपने शब्दों के ऊपर माफ़ी मांगनी चाहिए। वहीं 28 अगस्त को अलमुनाई एसोसिएशन का गठन किया जाना था लेकिन कॉलेज में न जाने किस के इशारे पर बंद कमरे में बिना किसी को जानकारी से समर्थ प्रकोष्ठ का गठन कर दिया गया। उसमें ऐसे लोगों के भी नाम भी शामिल है जिनका कॉलेज से कोई लेना देना नहीं है।

पूर्व छात्रों ने प्रधानाचार्य पर राजनीतिक दबाव में काम करने के आरोप लगाए हैं। वहीं पूर्व छात्रों ने मांग की है कि अलमुनाई एसोसिएशन का गठन जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। ताकि कॉलेज के मुद्दो को ध्यान में रखकर आगे कर्रवाई की जाए। पूर्व छात्रों का यह भी कहना है 27 अगस्त तक जिन छात्रों की मेंबरशिप हुई है वही आगामी बैठक में शामिल होंगे। पूर्व छात्रों का कहना है कि मेंबर कोई भी बन सकता है। लेकिन कमेटी गठन की प्रक्रिया में यही छात्र शामिल होंगे। जब मीडिया द्वारा छात्रों को डंगर कहने की बात को पूछा गया तो प्रधानाचार्या ने कोई जबाब नहीं दिया और बात टाल दी। इस मौके पूर्व छात्र अमन शर्मा, अरूण,अमित, अभय राणा,अनीश,अभी, रिषभ चौधरी, शुभम शर्मा,अतुल, आदि छात्र मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!