नूरपुर,भूषण शर्मा:-
राजस्व बिभाग की तरफ से लगाया गया जागरूकता शिविर
तहसीलदार राधिका सैनी ने किया जागरूक
लोगों की राजस्व संबंधी आ रही समस्याओं के बारे किया जागरूक
राजस्व बिभाग की तरफ से पंचायत खैरियां व बरुही पटवार सर्कल में जागरूकता शिविर लगाया लगाया गया!शिविर में राजस्व बिभाग की तरफ से तहसीलदार नूरपुर राधिका सैनी, रीडर संजीव कुमार,कानूनगो जोगिंदर सिंह व पटवारी मंदीप सिंह मौज़ूद रहे!तहसीलदार राधिका सैनी द्वारा लोगों को लोकमित्र केंद्र द्वारा ली जा रही मनमानी फीस के बारे किया जागरूक!इसके इलावा लोगों ने राजस्व संबंधी आ रही समस्याओं बारे चर्चा की!तहसीलदार राधिका सैनी ने बताया कि पंचायत खैरियां में लोगों को राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर जागरूक किया गया!जिसमें खासकर हमें लोक मित्र केन्द्रों के खिलाफ शिकायतें मिली थीं कि इन आनलाइन सर्विस केन्द्रों पर लोगों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं! इससे संबंधित भी लोगों को जागरूक किया गया है!
उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग से संबंधित जैसे निशानदेही, रजिस्ट्री, डीमार्केशन, जैसी समस्याओं के प्रति भी आए हुए प्रतिनिधियों व लोगों को जागरूक किया गया है!
तहसीलदार ने कहा कि इसके अलावा केंद्र सरकार की स्वामित्व स्कीम के अंतर्गत आबादी देह का काम पटवार वृत खैरियां से शुरू किया गया है! इसके अलावा इससे संबंधित अधिकारियों व लोकल बॉडी के साथ मिलकर बैठक की गई है!