रानीखेत,गोविन्द रावत:-रानीखेत में चलती बाइक पर झपटा गुलदार, दो घायल वन विभाग अलर्ट,अल्मोड़ा जिले के पर्यटन नगरी रानीखेत विधानसभा के चिलियानौला वीट अंतर्गत ग्वाड स्टेट हाईवे के पास पंतकोटली
में बीती शाम को क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज तिवारी और उनका मित्र धर्मेंद्र चौधरी बाइक से खिरखेत की तरफ जा रहे थे। तभी इसी बीच घात लगाए बैठा गुलदार चलती बाइक पर झपट गया। अचानक हमले से बाइक भी अनियंत्रित हो गई। शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग निकला। लेकिन दोनों के पांव में घाव कर भाग गया। पंजे के निशान लगे हैं। दोनों ने हिम्मत नहीं हारी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उस क्षेत्र में मादा गुलदार शावकों के साथ सक्रिय है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने व गश्त बढ़ाने की मांग की गई। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा वन विभाग टीम के घटनास्थल पहुंचे और दोनों लोगों को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत प्राथमिक उपचार के छुट्टी दे गई। प्रभावित क्षेत्र में वन विभाग अब ट्रेप कैमरा लगाएगा तथा वहां गश्त टीम बढ़ाई जायेगी।वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा ने बताया कि गुलदार के झपटने की सूचना मिलते ही अस्पताल गया था। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। खिरखेत इंटर कालेज के पास ट्रेप कैमरा लगाया जाएगा। वन बीट अघिकारी के नेतृत्व में गश्त बढ़ाई जाएगी। लोकेशन ट्रेस होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा ,वन दरोगा होशियार नाथ गोस्वामी ,वन वीट अधिकारी जगदीश सिंह ,चौकीदार उम्मेद सिंह सहित वन कर्मी मौजूद थे।