गगरेट,दीपक जसवाल:-
गगरेट रामलीला: आठवें दिन भरत मिलाप, सीता हरण और शबरी की नवधा भक्ति का हुआ भव्य मंचन, प्रमुख अतिथियों ने की शिरकत
गगरेट में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के आठवें दिन का मंचन भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम में स्थानीय समाज के कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रतिष्ठित व्यापारी विकास विक्की, बी.सी.सी गगरेट के प्रधान व अंबोटा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सुरिंद्र सिंह कंवर, उद्योगपति मनोज शर्मा, और प्रतिष्ठित व्यापारी मदन लाल धीमान शामिल थे। इन अतिथियों का स्वागत रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा सम्मानपूर्वक स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट करके किया गया। रामलीला के आठवें दिन का सबसे पहला दृश्य भरत मिलाप का रहा, जिसमें भगवान श्रीराम के वनवास के बाद भरत और श्रीराम के पुनर्मिलन की भावनात्मक कथा प्रस्तुत की गई। इसके बाद सीता हरण का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसने पूरे मंचन में एक नया रोमांच भर दिया। जटायु का साहस और धर्म की रक्षा के लिए उसका बलिदान दर्शकों को गहरे भावों में डूबा गया। इस प्रसंग ने दर्शकों के दिलों में साहस, धर्म और कर्तव्य की भावना को जागृत किया। आखिरी दृश्य में, श्रीराम शबरी की कुटिया पहुंचते हैं। शबरी की नवधा भक्ति की यह कथा, भक्ति और सेवा की महत्वता को बखूबी उजागर करती है।इस प्रकार, रामलीला के आठवें दिन का मंचन भक्ति, उत्साह और धार्मिक आस्था से भरा रहा, जिसमें भगवान राम की आदर्श जीवन यात्रा को दर्शकों के सामने सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया।