गगरेट,दीपक जसवाल:-रामलीला के नौवें दिन का भव्य मंचन: अशोक वाटिका, अक्षय कुमार वध और अंगद संवाद ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं रामलीला कमेटी गगरेट द्वारा आयोजित रामलीला के नौवें दिन का मंचन धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी अथर्व चढ्ढा, रोमिता चढ्ढा, दौश्यंत चढ्ढा, पूर्व विधायक और भाजपा नेता चैतन्य शर्मा, सिद्धांत जसवाल, और प्रतिष्ठित व्यवसाई सोनू शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह में कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उनके आगमन से आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई। इसके साथ ही, जिन बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, उन्हें भी मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह और योगदान को भी सराहा गया। नौवें दिन की रामलीला में सबसे पहले हनुमानजी की अशोक वाटिका की लीला का मंचन किया गया। हनुमानजी की उपस्थिति और माता सीता के साथ उनके संवाद ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद अक्षय कुमार का वध दिखाया गया, जिसमें हनुमानजी का अद्भुत पराक्रम और शौर्य उभर कर सामने आया। कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। नौवें दिन की लीलाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी ने अगले दिन की लीलाओं के प्रति उत्सुकता व्यक्त की। रामलीला कमेटी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद किया।