ऊना ज्योति स्याल :-रामलीला ग्राउंड नकड़ोह के पास स्कूटी मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर /3 सितंबर मंगलवार सुबह बनेहड़ा से नकड़ोह सड़क पर रामलीला ग्राउंड नकड़ोह के पास सुबह स्कूटी एच पी 19 F-1018 व मोटरसाइकिल पीबी नम्बर के बीच जबरदस्त टक्कर हुई । जिससे स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होगई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वहीं दूध बेचने जा रहे मोटरसाइकिल के ड्रम भी बिखर गए । जबकि स्कूटी का अगला हिस्सा अलग हो गया । प्राप्त जानका
री के अनुसार स्कूल के लिए एक महिला टीचर अपने बच्चे के साथ स्कूटी पर जा रही वही दूसरी दिशा से मोटरसाइकिल पर दूध लेकर जा रहे सवार से टक्कर होने से गम्भीर रूप से घायल हुए ।दुर्घटना के बाद 108 द्वारा उन्हें दौलतपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें ऊना अस्पताल रेफर किया गया । बता दें कि इस दुर्घटना के पीछे कारण मोटरसाइकिल पर दूध के बर्तन रखने के लिए बढ़ाकर लगाए गए लोहे के फ्रेम दूसरी दिशा से आ रही स्कूटी के साथ टकराना बताया जा रहा है वहीं नाकों द्वारा वाहनों की जांच भी धरातल कितनी मुस्तेदी से की जा रही है ऐसे मोडिफाइड दोपहिया वाहनों पर शिकंजा के कसने के दावे हवाई कहे जा सकते हैं ।