बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:- उपमंडल बंगाणा के रायपुर के कोलका गांव की 37 वर्षीय महिला ने तीन स्वस्थ बच्चों का जन्म दिया है। तीन बच्चें व महिला क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में है। जानकारी के मुताबिक कोलका निवासी संयोगिता को शुक्रवार सुबह प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम ने पूरी सावधानी और देखरेख के साथ उनका उपचार किया, जिसके बाद
संयोगिता ने शाम के समय एक बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया।चिकित्सकों के अनुसार, यह प्रसव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और मां और तीनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं। अस्पताल प्रबंधन ने भी पूरी देखभाल की जिम्मेदारी उठाई और परिवार को आश्वासन दिया कि हर जरूरी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी। संयोगिता के इस सुखद प्रसव से उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।