लठियानी, विनोद शर्मा :-
रायपुर मैदान स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी पवन कुमार की देखरेख में स्वयं सेवियों ने प्राकृतिक सत्रोत यानि नौंड की सफाई करते हुए । क्योंकि बरसात के दिनों में इसके साथ जो नाला है उसका पानी भी इसमें आ जाता है । जिसकी वजह से पानी पीने की योग्य नहीं रहता है । अशुद्ध जल पीने की वजह से कई प्रकार की बीमारियों के होने का डर रहता है ।
रायपुर मैदान स्कूल के लिए भी पानी की सप्लाई भी यही से जाती है। स्कूल मैं बच्चों को पीने के लिए पानी इसी प्राकृतिक स्रोत से लिया गया है। स्थानीय शिक्षकों के सहयोग से 4 साल पहले इसमें मोटर डालकर सुविधा ली है । और जो यहां पर बाजार में दुकानदार भी य
ही से पानी ले जाकर प्रयोग में लाते हैं । स्थानीय गांबों के लोग भी पानी पीने के लिए यहीं से ले जाते हैं । यहां पर एक प्राचीन मंदिर है। राधा कृष्ण व भोले शंकर जी का मंदिर है। यहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं वह भी इसी प्राकृतिक स्रोत के पानी का प्रयोग करते हैं । इस प्राकृतिक स्त्रोत यानि नौंड में बहुत ज्यादा पानी है । बच्चे बहुत ही प्यार के साथ और लगन के साथ इस गंदे पानी को निकाल रहे हैं। ताकि अपनी सभी को स्वच्छ पीने को मिले।