तलमेहड़ा,मनोज डोगरा:-रावमापा कशमीर में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ।मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सुमन ने स्वयंसेवियों को शिविर के दौरान अनुशासन में रहकर ईमानदारी से कार्य करने तथा व्यक्तित्व विकास करने विकास के लिए प्रेरित किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशमीर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुभाष चंद कौशल की अध्यक्षता में किया गया।जिसमें सैकड़ो छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।इस दौरान स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया।शिविर के शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रिंसिपल ओम प्रकाश सुमन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसके पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना सुनाई।राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाया। कार्यक्रम में जगदीश शर्मा एवं अवनीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बतौर मुख्य तिथि के रूप में उपस्थित ओ. पी.सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा करने का अवसर मिलता है।
बच्चों को समाज सेवा के प्रति जागरूक करना ही एनएसएस का उद्देश्य है। उन्होंने शिविर के दौरान अनुशासन में रहकर ईमानदारी से कार्य करने तथा व्यक्तिगत विकास के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अरुणा ने स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया तथा अपने सात दिवसीय कार्यक्रम की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य सुभाष कौशल ने छात्र-छात्राओं को चरित्र व आचरण के विषय में बताया।उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है । राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण के लिए नए अवसर मिलते हैं। स्वयंसेवियों तथा अन्य विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के उपरांत स्वयंसेवियों ने सफाई अभियान चलाकर स्कूल परिसर में साफ सफाई की और पौधों की निराई व गुड़ाई की।