दौलतपुर संजीव डोगरा :- रावमापा नंगल जरियालां के स्वयंसेवियों ने साईबर क्राइम के बारे में किया जागरूक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगल जरियालां में शनिवार को एकदिवसीय कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विधालय के एनएसएस स्वयंसेवियों ने कार्यकारी प्रधानाचार्य विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया स्वच्छता अभियान चलाया गया। विजय ठाकुर ने स्वयंसेवियों को स्वच्छता के महत्व बताया।
उन्होंने कहा कि प्रकृति अनश्वर है और मानव संसाधन का संरक्षण करना ही अपना कर्म है। एनएसएस प्रभारी सुशील जरियाल व रीमा देवी ने बताया कि स्वयंसेवियों ने विधालय परिसर से राधा-कृष्ण मंदिर, पुराना बस स्टैंड, पंचायत घर और राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंगल जरियालां तक साईबर क्राइम पर एक रैली का आयोजन किया गया। स्वयंसेवियों ने विभिन्न नारों और पोस्टर लेखन के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को साईबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवियों द्वारा आपका डेटा: आपकी जिम्मेदारी, मजबूत पासवर्ड: मजबूत सुरक्षा और साईबर स्वच्छता: अपने डेटा को प्रतिदिन साफ़ करें आदि नारों से आसपास के क्षेत्र गूंज उठे। इस मौके पर स्थानीय स्कूल से अशोक कुमार, धीरज दत्त शर्मा, सतनाम परमार, रणजोध परमार, दविंदर कुमार, सागर सिंह, सुरजीत शर्मा, कमलेश कुमारी, सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।