दौलतपुर चौंक,संजीव डोगरा :-रावमापा नंगल जरियालां में नशे के खिलाफ चलाई मुहिम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगल जरियालां में बुधवार को नशा निवारण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में मेडिकल आफिसर डाॅ विनय कुमार रहे। तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार विशेष अतिथि जबकि प्रधानाचार्या सुमन वर्मा ने अध्यक्षता की और विशिष्ट अतिथि के रूप में नंगल जरियालां पंचायत के उपप्रधान शौर्य चक्र विजेता कैप्टन सुशील जरियाल रहे। डाॅ विनय कुमार ने कहा सरकार के दिशानिर्देशों के तहत नंगल जरियालां में नशे के खिलाफ मुहिम चलाई गई है जिसमें मुख्यतः स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों के समन्वय व सहयोग से गांव के लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया गया। इस मौके पर भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सीनीयर भाषण प्रतियोगिता में सिया संदल ने प्रथम, तन्वी जरियाल द्वितीय और खुशी व मन्नत संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। यूनियर भाषण प्रतियोगिता में कल्पना प्रथम, एंजल ठाकुर द्वितीय और ईशिका व दीपाली संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं पेंटिग प्रतियोगिता में कोमलप्रीत प्रथम, कशिश व अंशिका जरियाल द्वितीय और नेहा तीसरे स्थान पर रहीं। यूनियर वर्ग में सक्षम प्रथम, अर्पण जरियाल द्वितीय और मोहित कश्यप तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर शौर्य चक्र विजेता कैप्टन सुशील जरियाल ने विधार्थियों से आह्वान किया कि नशे से दूर रहने की आवश्यकता है और अगर स्कूल की परिधि के आसपास नशे की भनक भी लगती है तो तुरंत पंचायत, प्रशासन और पुलिस को सूचना दें। इस कार्यक्रम में विजय ठाकुर, अशोक कुमार, संदीप लट्ठ, धीरज दत शर्मा, राजीव कुमार, सुशील जरियाल, सतनाम परमार, दविंदर कुमार, रणजोध सिंह, सागर सिंह, सतीश कुमार, कमलेश कुमारी, जयराम तिवारी, विपन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।