सल्ट,गोविन्द रावत
अल्मोड़ा जिले के विकास खण्ड सल्ट में तक राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के मार्गदर्शन में विद्यालय तैयारी कार्यक्रम ‘विद्या प्रवेश’ का क्षेत्र अन्वेषको द्वारा अवलोकन किया गया। जिसमें सल्ट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटजसपुर और राजकीय प्राथमिक विद्यालय जालीखान में इस कार्यक्रम को अवलोकित किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेन्द्र शाह के निर्देशन में क्षेत्र अन्वेषक पवन कुमार,जयपाल असनोड़ा,महेश कोटिया ने तीनो विद्यालयो के विद्यालय प्रमुखो, शिक्षको, अभिभावको और बच्चो का साक्षात्कार के माध्यम से अवलोकन किया। कार्यक्रम में कक्षा एक के नवप्रवेशी बच्चो के लिए विद्यालय की तैयारियो को लेकर समीक्षा की गई ।यह कार्यक्रम उत्तराखंड व अन्य कई राज्यो में प्रवेशोत्सव के नाम से आयोजित होता है।केन्द्र सरकार द्वारा निर्देशित इस तीन माह के कार्यक्रम को विद्या प्रवेश नाम दिया गया है।प्रथम बार राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा सल्ट विकास खंड में इस कार्यक्रम को अवलोकित किया गया। जिसमें ब्लाक समन्वयक दिनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली को भेजी जाएगी।