Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeBANGANAराष्ट्रीय सेवा योजना का बुधान स्कूल में सात दिवसीय शिविर का विवेक...

राष्ट्रीय सेवा योजना का बुधान स्कूल में सात दिवसीय शिविर का विवेक शर्मा ने किया शुभारंभ

लठियानी,विनोद शर्मा:-राष्ट्रीय सेवा योजना का बुधान स्कूल में सात दिवसीय शिविर का विवेक शर्मा ने किया शुभारंभ

उप मंडल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुधान में राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ विधायक विवेक शर्मा ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एन एस एस एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों अपने व्यक्तित्व जीवन को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करता है। एन एस एस का आदर्श वाक्य है मैं नहीं लेकिन तूं। राष्ट्रीय सेवा के के माध्यम से देश की सेवा करने का विकल्प चुनते हैं। विद्यार्थियों का राष्ट्रीय सेवा योजना में समाज में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए । विद्यार्थियों के माता-पिता का भी कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों का ध्यान रखें । तभी हमारा समाज सुदृढ़ होगा। विवेक शर्मा ने पर्यावरण के बारे में भी सभी से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने व उनकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं। उन्होंने आज बंगाणा के पास दुर्घटना पर भी चिंता व्यक्त की और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए 2 मिनट मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा कि आजकल इंटरनेट हमारे जीवन में अभिन्न अंग बन गया है । इससे हमारे जीवन में कई लाभ भी हैं और नुकसान भी बहुत ज्यादा है।

इसलिए माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर अच्छे संस्कार दें। विधायक विवेक शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले विद्यार्थियों को 5100 और कबड्डी के मैंट लिए₹200000 स्वीकृत किए । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि इस शिविर में 25 राष्ट्रीय स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के सह कार्यक्रम अधिकारी अंबिका ने बताया कि स्कूल के बच्चे इस दौरान स्वच्छता नशा मुक्ति व अन्य गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जाएगा ।इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार ,मनोज शर्मा ,प्रवीन शर्मा ,सुषमा , केवल कुमार ,राकेश कुमार ,चमन लाल ,सतीश ,राजीव शास्त्री ,अश्विनी बेबी , अरुण केवल कृष्ण, तिलकराज ,अनिल कुमार , कुलदीप कुमार , महेंद्र सिंह , शिवनाथ , केवल सिंह , पूर्व प्रधान शिवनाथ ,तिलकराज कुकी , व अन्य गणमान्य व्यक्ति एवम स्कूल के विद्यार्थी इस मौके पर उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!