Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homebaddiराष्ट्रीय सैनिक संस्था की युवा इकाई के अध्यक्ष योगेश शर्मा के द्वारा...

राष्ट्रीय सैनिक संस्था की युवा इकाई के अध्यक्ष योगेश शर्मा के द्वारा एक देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया

सैनिक लीग ने कार्यक्रम आयोजित किया

बद्दी,रस्वास्तिक गौतम:-

नालागढ़ में राष्ट्रीय सैनिक संस्था की हिमाचल प्रदेश की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष योगेश शर्मा के द्वारा एक देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम मे स्थानीय एवं बाहरी देश भक्त नागरिक और पूर्व सैनिकों ने भाग लिया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आंध्रा प्रदेश सरकार के सलाहकार एवं स्कोडा ग्रुप के सलाहकार राजन छिबबर ने कहा की इस देश मे सैनिकों से बड़ा दानी , बलिदानी , धरोहर , त्यागी कोई दूसरा नहीं है | उन्होंने कहा की 8 हजार किलोमीटर लंबे समुन्द्र तट की रक्षा सैनिक करते है और सैनिक ही जमीनी सरहद की रक्षा भी करते है | इतना ही नहीं जब भी कभी देश मे कोई प्राकृतिक अथवा कृत्रिम आपदा आती है तो सैनिकों को बुलाया लिया जाता है और स्थिति नियंत्रण मे आ जाती है | जबकि 144 करोड़ के हिंदुस्तान मे सैनिकों की संख्या केवल 14 लाख है | इसका कारण है की प्रत्येक सैनिक कर्तव्यनिष्ठा , प्रशिक्षण , अनुशासन और ईमानदारी का प्रतीक है | इसलिए सैनिकों के बारे मे किसी राजनैतिक नेता का यह कहना की वो तवांग मे पीटकर आ गए या किसी अन्य नेता का यह कहना की भारतीय सैनिक पाकिस्तानी आतंकियों मे मिले हुए है सहन नहीं किया जाएगा। ऐसी अभिव्यक्ति की आजादी का जवाब सामूहिक और सामाजिक बहिष्कार करके दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहां कि हिमाचल में जो विशेष समुदाय के लोग आकर मौहाल खराब कर रहे है उनसे अभी संभलने कि आवश्यकता है और संगठित होने का सही समय है। हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और अन्य राज्यों में अशांति फैलाने वालों को भगाया जाता है और वह यहां आकर गलत कार्यों को अंजाम देकर अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे है आपको सभी को एकजुटता से रहकर उन्हें यहां से खदेड़ना होगा अन्यथा आने वाले समय बहुत दर्दनाक होगा।


राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा की हमे चीन और पाकिस्तान से कोई खतरा नहीं है | हमे खतरा है भारत के अंदर ही सनातन और सैनिकों का विरोध करते हुए गद्दारों से। हमारे पूर्व चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत इसे हाफ फ्रंट कहते थे। ये ही लोग है जो कहते है की चीन की हुकूमत अगर हिंदुस्तान मे आ जाए तो अच्छा है | ये ही लोग है जो कहते है की पाकिस्तान ने चूड़िया नहीं पहन रखी | हो सकता है की संवेधानिक कारणों से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही न की जा रही हो परंतु हम देश भक्त नागरिकों और सैनिकों का आवाहन करते है की ऐसे लोगों का सामाजिक और सार्वजनिक बहिष्कार किया जाना चाहिए |राष्ट्रीय सैनिक संस्था की हिमाचल प्रदेश इकाई के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कार्यक्रम का आयोजन किया | उन्होंने धन्यवाद प्रस्ताव करते हुए बताया की राष्ट्रीय सैनिक संस्था एक 24 वर्ष पुराना , पंजीकृत , अराजनैतिक और ऐसा राष्ट्रीय संगठन है जिसमे पूर्व सैनिक और देश भक्त नागरिक दोनों ही शामिल है | इस संगठन का एक महिला विंग और एक युवा विंग है | उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक जिले मे राष्ट्रीय एकीकरण और चरित्र निर्माण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे | इन कार्यक्रमों मे संविधान की धारा 51 ए मे बताए गए 11 कर्तव्यों की जानकारी भी दी जाएगी ताकि कोई व्यक्ति सरकारी संपत्ति का नुकसान न करे और न ही सांप्रदायिक हिंसा मे भाग ले |इस अवसर पर हिमाचल के कार्यकारी अध्यक्ष आर०पी० जोशी ने बताया कि कुनिहार में भी विशेष समुदाय द्वारा पहले पीर कि समाधि बनाई जाती है और उसे बाद में मस्जिद का रूप दिया जाता है आपको इस पर अपने आस पास ध्यान देने कि आवश्यकता है।पूर्व विधायक के०एल० ठाकुर ने भी संतो सनातन और सैनिकों के इतिहास पर प्रकाश डाला वहीं महंत मोनी बाबा जी, यति सत्यदेवानंद सरस्वती जी महाराज ने भी अपने सनातन धर्म कि महानता और शास्त्रों का व्याख्यान किया उन्होंने कहां कि भारतीय हम सेना का समान करते है हमें किताबों में अकबर महान पढ़ाया जाता है इस स्कूली ज्ञान को बंद कर धर्म ग्रंथो और बलिदानियों कि अमर गाथाओं को पढ़ाया जाना चाहिए बाकी यु

गों युगों से सेना का इतिहास है संतों साधुओं ने भी अनेकों लड़ाइयां लड़ी और धर्म रक्षा की। आपको असली इतिहास जानने कि आवश्यकता है।
कार्यक्रम में सैनिक लीग बीबीएन के अध्यक्ष शिवराम वर्मा ,नालागढ़ नगर परिषद कि अध्यक्ष वंदना , समाजसेवी हरप्रीत सिंह सैनी, सुरेंद्र मास्टर, आरएसएस के नगर कार्यवाह राकेश राणा,वीएचपी के जिला महामंत्री राजेश शर्मा,मान सिंह,अनिल कुमार लव राणा, मनीष शर्मा,यशपाल , प्रभजीत, प्रदीप , शिव प्रसाद, सरवन कुमार, धर्मपाल, कृष्ण लाल व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!