AICC प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने राहुल और सोनिया गांधी की SPG सुरक्षा पुन: बहाल करने की उठाई मांग
शिमला,टीना ठाकुर :-राहुल गांधी को लेकर जारी ज़ुबानी जंग के बीच AICC प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने राहुल और सोनिया गांधी की SPG सुरक्षा पुन: बहाल करने की उठाई मांग
एंकर : केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू कि राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने देशभर में भाजपा और रवनीत के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. मामले में अब हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और AICC प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर का बयान सामने आया है. कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वैसाखियों के सहारे चल रही केंद्र की लंगड़ी सरकार के पास अब एकमात्र निशान राहुल गांधी है. उन्होंने कहा की मंत्री पद के बदले राहुल गांधी के खिलाफ बयान बाजी करने को लेकर रवनीत बिट्टू ने भाजपा से डील की हुई है. इस दौरान AICC प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए पुनः एसपीजी देने की भी मांग की है.
VO : हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और AICC प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पिछले कुछ समय से भाजपा के नेता लगातार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले कंगना रनौत और अब केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी की है और उन्हें आतंकवादी बताया है. उन्होंने कहा कि यह वही रवनीत बिट्टू है जो तीन बार कांग्रेस से जीते और चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि जनता ने उनके दल-बदल पर फैसला सुनाते हुए चुनाव में हार दी. इसके बावजूद उन्हें केंद्र में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई. राठौर ने कहा कि रवनीत बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बैंत सिंह के पौत्र हैं. ऐसे में उनके द्वारा इस प्रकार की टिप्पणी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा ने रवनीत बिट्टू से मंत्री पद के बदले राहुल गांधी के खिलाफ बयान बाजी करने की डील की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस विषय पर संज्ञान लेकर माफी मांगनी चाहिए अन्यथा भाजपा नेता को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने संजय गायकवाड के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और केस दर्ज करने की भी मांग की है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि देश में आतंकवाद का सबसे बड़ा भक्त भोगी गांधी परिवार है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी को आतंकवादियों ने मार दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस विषय पर संज्ञान लेते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी की SPG सुरक्षा पुनः बहाल करनी चाहिए.