बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य :-रिद्धिमा ने जीता संस्कृत भाषण और श्लोकोच्चारण में प्रथम स्थान
बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य । सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय डोहगी में संस्कृत सप्ताह के अन्तिम दिन बंगाणा क्षेत्र के विद्यालयों और महाविद्यालय के छात्रों के लिए कनिष्ठ, मध्यम और वरिष्ठ स्तर पर संस्कृत भाषण, संस्कृत गीतिका और श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन कनिष्ठ स्तर की संस्कृत भाषण प्रतियोगिताओं में पी.ए.आर् पब्लिक स्कूल की रिद्धिमा ने प्रथम पुरस्कार, आर्य पब्लिक स्कूल की चाहत उपमन्यु ने द्वितीय पुरस्कार और इसी विद्यालय की छात्रा अंजलि ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वरिष्ठ स्तर की भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा तनु ठाकुर ने प्रथम, अंकित जोशी ने द्वितीय और समीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं के कनिष्ठ वर्ग में पी.ए.आर्
पब्लिक स्कूल की छात्रा रिद्धिमा ने प्रथम, आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा की राधिका ने द्वितीय और सत्यवती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा महक ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। मध्यम स्तर के श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के कृष्णम को प्रथम, दिव्यांशु को द्वितीय और ईशान को तृतीय पुरस्कार मिला। वरिष्ठ स्तर पर अनुराधा वैष्णवी और सोनिया क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे। संस्कृत गीतिका प्रतियोगिता में कनिष्ठ स्तर का प्रथम पुरस्कार आर्य पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी ने द्वितीय पुरस्कार संस्कार आदर्श विद्यालय बंगाणा की आराध्या शर्मा ने और तृतीय पुरस्कार पी.ए.आर पब्लिक स्कूल डोहगी की छात्रा तन्वी ने जीता। संस्कृत गीतिका में वरिष्ठ स्तर पर महाविद्यालय की छात्रा वैष्णवी ने प्रथम अनुराधा ने द्वितीय और कविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में संस्कृत महाविद्यालय डोहगी के वरिष्ठ आचार्य डॉ. रवि दत्त शर्मा, डॉ राजेंद्र कुमार शर्मा, डॉ हरे कृष्णा झा, डॉ कृष्णा देवी, डॉ. प्रीतम सिंह, सुश्री अनीता रानी, श्रीमती संध्या और डॉ. अरुणा शर्मा ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का संयोजन महाविद्यालय के आचार्य डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की वरिष्ठ छात्राओं वंदना शर्मा और श्रुति देवी ने किया।
आज के इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. लालसिंह पठानिया, डा. रविदत्तशर्मा, डा. राजिन्द्र कुमार शर्मा, श्री रवि कन्याल, श्री विपिन पटयाल ने दीप प्रज्वालित कर किया। कार्यक्रम में सभी छात्रों को पुरस्कार वितरण करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य ने प्राचार्य डॉ लाल सिंह पठानिया ने सभी विजेता छात्रों की बधाई देते हुए सभी छात्रों की प्रस्तुति को सराहते हुए उनकी तैयारी कराने वाले सभी शिक्षकों को भी बधाई दी। तथा उन्हें भविष्य में और भी अधिक उत्साह के साथ इस तरह की प्रतियोगिता और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र आचार्य और कर्मचारी उपस्थित रहे। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही लगभग एक सप्ताह से संस्कृत महाविद्यालय डोहगी और संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का भी समापन हो गया।