अमलैहड़/दीपक जसवाल :-रुद्रानन्द अमलैहड़ में सप्तऋषि मूर्ति स्थापना अवसर पर निकली भव्य यात्रा
तीन वर्तमान एवम दो पूर्व विधायक रहे उपस्थित
डेरा बाबा श्री रुद्रानन्द अमलैहड़ में सप्तऋषि मूर्ति स्थापना समारोह का आयोजन किया जा रहा है।इसी के दृष्टिगत रविवार को डेरा के अधिष्ठाता महान तपोनिष्ठ श्री श्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज के मार्गदर्शन में श्री हेमानंद महाराज की अगुवाई में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो अमलेह्ड से पावन धाम महाकालेश्वर पहुंची, पवित्र स्नान एवम पूजा अर्चना के वाद उक्त यात्रा वापिस डेरा अमलेहड में पहुंचेगी।फिर पूरे विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापना कार्यक्रम पूर्ण होगा।इस शोभायात्रा सैकड़ों नाचते गाते भक्तो ने सभी का मन मोह लिया। अमलेहड़ से लेकर महाकालेश्वर तक शोभायात्रा का लोगो ने पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। जबकि शोभायात्रा में शामिल भक्तजनों के लिए जगह जगह छ्बीले एवम फल वितरण करके स्वागत किया गया
जबकि स्थानीय विधायक राकेश कालिया,चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, कुटलेहड के विधायक विवेक बिक्कू,पूर्व विधायक राजेश ठाकुर,पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा, रुद्रानंद सेवक मंडल राजिंद्र टीटू,अश्वनी अरोड़ा इत्यादि हजारों गुरु प्रेमियों ने बड़े उत्साह व जोश के साथ हिस्सा लिया। हेमानन्द जी महाराज ने बताया कि सोमवार 02 सितंबर को आश्रम में कुशा अमांवस्या (डुंगास) का समारोह भी मनाया जायेगा, जिस में पूजन शव्द कीर्तन, सत्संग उपरान्त संगत के लिये अटूट लंगर प्रसाद बरतेगा।सभी सादर आमंत्रित हैं।