स्वारघाट,सुभाष चंदेल:-पिछले दिनों भी विधायक रणधीर शर्मा की अगवाई में लोगों का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त महोदय से मिला था और उपायुक्त महोदय को समस्याओं से अवगत करवाया था। जिला प्रशासन ने इस समस्या को लेकर एस डी एम स्वारघाट और अन्य विभागों के अधिकारीयों को खैरियां गाव में जाकर लोगों की समस्या सुनने को कहा। प्रशासन ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये की समस्या की गहनता से जांच की जाये ताकि निर्माण कार्य से हो रही असुविधाओं को कम किया जा सके।
लोंगो का कहना था कि ब्लास्टिंग की वजह से उनके घरों में दरारें गई है ओर हम डर के साये में जी रहे है। स्थानीय लोंगो ने साफ तौर कहा है कि हम कंपनी के काम रुकवाने के हक में नहीं हैं लेकिन हम चाहते है कि लगभग 300 मीटर तक का क्षेत्र जो गांव के नीचे है उसे ब्लास्टिंग से नहीं बल्कि अन्य मैनुअल तरीके से खोदा जाए। जिसे हमारे गांव के घरों को को नुकसान न हो, अगर फिर भी कंपनी अपने अड़ियल रवैया पर रहती है तो जो भी नुकसान होगा उसकी जिम्मेदार कंपनी होगी।
इस मौके पर एस डी एम धर्मपाल चौधरी ने कहा कि आज उपायुक्त महोदय के निर्देश पर जियोलाजिसट सहित एक संयुक्त कमेटी बनाई गई है जो समस्या की गहनता से जांच करेगी। और अगर फिर भी कोई नुकसान होता है तो उसकी भरपाई करवाई जायेगी। एसडीएम महोदय ने भी स्थानीय लोंगो से इस काम को शांति पुर्ण तरीके से करने में सहयोग करने की अपील की।