Friday, November 22, 2024
Google search engine
Homebaddiरोड़ सेफटी क्लब ने पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक

रोड़ सेफटी क्लब ने पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक

बददी स्वास्तिकगौतम :- रोड़ सेफटी क्लब ने पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करके उठाए महत्वपूर्ण मुददे
बददी में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए दिए सुझाव व उठाई समस्याएं
साई रोड बददी को जाममुक्त बनाने के लिए पुलिस करे काम- रेवा
सामाजिक, धार्मिक व औद्योगिक संस्थाओं ने भी भाग लिया

रोड सेफटी एवं अवेयरनैस क्लब बददी ने शनिवार को शहर के विभिन्न मुददों व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एस.पी सभागार में एक बैठक का आयोजन किया जिमसें मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक बददी इल्मा अफरोज ने शिरकत की। बैठक में क्लब के सदस्यों के अलावा बददी बरोटीवाला की सामाजिक, धार्मिक व औद्योगिक संस्थाओं ने भी भाग लिया। क्लब के सदस्यों ने एस.पी को बताया कि साई रोड बददी जाम का गढ़ बन चुका है और यहां पर व्हाईट लाईन की अनुपालना नहीं हो पा रही है। सडक़ के दोनो ओर रेहडी फहडी का कब्जा है। न तो नगर परिषद और न ही प्रशासन इस ओर ध्यान देता है क्योंकि इससे सारा दिन जाम को बढ़ावा मिलता है। महिला विंग रोड सेफटी की संयोजक डिंपल ,रेवा,ने कहा कि एन.एच बददी नालागढ़ पर निजी बस चालकों की स्पीड बेतहाशा होती है और आगे निकलने की होड में कई दोपहिया चालक इनकी चपेट में आ चुकी है। बसों की ओवर स्पीड पर लगाम लगाई जानी चाहिए। बस स्टैंड बददी से साई रोड़ बददी को वर्धमान चौक तक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक बड़े, कमर्शियल वाहनों, ट्रकों के लिए बंद कर देना चाहिए।

कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बददी व वर्धमान के लिए लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में भुडड बैरियर से मोरपैन रोड़ और सिक्का रिजोर्ट से जो रोड़ गया है उसको या इन्डियन आयल बाटलिंग प्लांट से जो इंडस्ट्रियल रोड़ गया है उसे बड़े ट्रकों बसों और कमर्शियल वाहनों के लिए प्रयोग किया जा सकता है। फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के सचिव अनिल मलिक ने कहा कि दावत चौंक से होकर सब्जी मंडी की तरफ जाने वाले रोड़ को और बस स्टैंड से दावत चौंक रोड़ को वन वे किया जा सकता है। आर्य समाज के अध्यक्ष कुलवीर सिंह आर्य ने कहा कि हाउसिंग कालोनियों में बसों , ट्रकों का आवागमन बन्द होना चाहिए। ट्रक यूनियन बददी से दावत चौक होकर इंडस्ट्रियल एरिया जाने वाले ट्रकों को गैस प्लांट चौक से एंटर किया जाना चाहिए ताकि साई रोड की सौ मीटर की एंट्री बच सके। कहा कि संडोली बाईपास व सब्जी मंडी के आसपास ट्रकों की अवैध पार्किंग होती है जिससे निजात मिलनी चाहिए। ट्रक यूनियन से साई रोड बददी होकर वर्धमान इडंस्ट्रियल एरिया जाने वाले वाहनों की एंट्री अनपूर्णा होटल मलकूमाजरा बाईपास से सुनिश्चित किया जाए।

टोल टैक्स पर अव्यवस्था-

कहा कि टोल बैरियर बददी से आऊट होने के लिए सिर्फ एक रास्ता है। इस लेन से हरियाणा से वाहन आते हैं तो जाम लग जाता है। टोल कंपनी की व्यवस्था की नतीजा बददी को भुगतना पड़ रहा है। इससे सुबह व शाम को भारी जाम का सामना करना पड़ता है।

रेहडी फहडी को जब्त किया जाए-

साई रोड बददी पर अवैध रेहडी फहडी जो कि सडक के दायरे में आते हैं उनको उठाया उनका जब्त किया जाए। क्योंकि रोड रोकने पर सिर्फ वाहनों के ही नहीं बल्कि उन लोगों के भी चालान हो जो कि सडक रोकते हैं या सफेद पटटी के बाहर पैर पसारते हों।

चक्कां रोड पर से कब्जे हटाए जाएं-
कहा कि चक्कां रोड-ओमेक्स रोड पर जिन भी लोगों ने सडक पर कब्जे कर रखे हैं उनको हटाया जाए तथा चक्कां रोड पर एक पुलिस कर्मी सवेरे-शाम तैनात किया जाए।

फेस तीन की सडक जो अमरावती व कैलाश विहार को जाती है को सुबह पांच बजे से सुबह नौ बजे तक कोई भी कामर्शियल व्हीलकल नहीं चलने चाहिए।

ज्योति होटल चौक पर लगता है जाम-
कहा कि ज्योति होटल चौक को बीबीएनडीए/लोक निर्माण विभाग की मदद से चौडा करवाया जाए जिसमें एफी फार्मा रोड चौक भी शामिल है जहां रोज जाम लगता है।


सीपैट संडोली से जो गांव का रास्ता है वो ओमेक्स, फेस वन टू हाऊसिंग बोर्ड तथा कई स्कूलों को जोडता है इस पर भारी वाहनों टिप्पर ट्रैक्टरों की रोक लगाई जाए क्योंकि यह रिहायशी इलाकों से गुजरते हैं और यह सडकें इस हिसाब से नहीं है। अगर किसी ने आना है तो अन्नपूर्णा होटल से ज्योति होटल चौक होकर बाजार या कालोनियों में आए।
हर मुददे पर होगा काम-एसपी
समस्याएं व सुझाव सुनने के बाद एसपी बददी ने कहा कि रोड सेफटी द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद हर मुददे पर सिलसिलेवार काम होगा। हम हर 15 दिनों में एक दूसरे के साथ बैठकर निरंतर शहर को व्यवस्थित बनाने की दिशा में सामूहिक तौर पर काम करेंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!