जवाली ,राजेश कतनौरिया :-श्रीमणिमहेश लंगर सेवादल जवाली ने मंगलवार को बेसहारा पशु का उपचार कर मानवता की मिसाल कायम की है। ग्राम पंचायत हार के अधीन बढेला में सड़क किनारे एक बेसहारा बैल बुरी तरह जख्म तड़प रहा था। बैल के सिर में कीड़े पड़ चुके थे तथा गहरा जख्म भी हो गया था। श्रीमणिमहेश लंगर सेवादल जवाली के संस्थापक मनजीत कौंडल, सदस्य सुनील दत्त, गणेश कुमार व बिक्कू मेहरा
ने कड़ी मशक्कत के बाद बैल को पकड़ा तथा उसका उपचार करना शुरू किया। कीड़े साफ करके दवाई भी छिड़काई तथा बाद में पशुधन संजीवनी 1962 पर कॉल करके इसकी जानकारी दी। इसके तुरंत बाद डॉक्टर सहित वेटरिनरी फार्मासिस्ट की टीम मौका पर पहुंची तथा बेसहारा बैल को इंजेक्शन लगाकर घाव पर दवाइयों का छिड़काव किया। बैल को भी राहत मिली। श्रीमणिमहेश लंगर सेवादल जवाली के संस्थापक मनजीत कौंडल व सदस्य सुनील दत्त ने डॉक्टर व फार्मासिस्टों की टीम का आभार जताया।