जवाली,राजेश कतनौरिया:-प्रधानमंत्री आबास योजना के तहत बरोट पँचायत की कुछ लाभार्थी महिलाओं का सूची से नाम कटने पर रूष्ट महिलाओं ने खंड बिकास अधिकारी फतेहपुर से की शिकायत! प्रधानमन्त्री आबास योजना के तहत बनी लाभार्थियों की सूची से नाम कटने पर बरोट पँचायत की कुछ महिलाओं ने बीडीओ फतेहपुर से लिखित शिकायत की है ।
शिकायत करने उपरांत मीडिया से रुवरु होते हुए उक्त पँचायत के बार्ड नम्बर 3 की महिला रीता देवी,बार्ड नम्बर चार की महिला शाहनी देवी व बार्ड नम्बर सात की महिला पूजा देवी ने बताया उनके नाम प्रधानमंत्री आबास योजना के लाभार्थियों की सूची में शामिल थे लेकिन किसी साजिश के तहत उनके नाम उक्त सूची से हटा दिए गए हैं ।।बताया उनके पास न पक्के मकान हैं और न ही कोई और सुबिधा है जहां तक कि उनकी जमीन भी नाममात्र ही है ।इतना ही नही एक महिला का पति भी बीमार है ।वही उक्त शिकायत कर्ताओं का नेतृत्व कर रहे पूर्व बार्ड सदस्य स्वर्ण सिंह ने बताया उक्त महिलाओं के नाम लाभार्थियों की सूची से किसी साजिश के तहत काटे गए हैं ।जिसकी शिकायत बीडीओ फतेहपुर से की गई है ।।वहीं उक्त मुद्दे की शिकायत पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया से भी की गई है ।वहीं पँचायत सचिव नीलम कुमारी ने बताया सबंन्धित बार्ड सदस्यों द्बारा की गई छानबीन उपरांत ही उक्त महिलाओ के नाम प्रधानमंत्री आबास योजना के लाभार्थियों की सूची से काटे गए हैं।वहीं बीडीओ फतेहपुर सुभाष चंद अत्री ने बरोट की कुछ महिलाओं द्बारा दी गई शिकायत पर कहा शिकायत उनके पास आई है जिसकी जांच करबाई जाएगी ।कहा अगर उक्त महिलाओं का परिवार उक्त योजना के लिए पात्र लगता है तो उन्हें सुबिधा दिलबाई जाएगी !