Friday, November 22, 2024
Google search engine
Homeउतर प्रदेशलालू यादव ने किया "अगले महीने NDA सरकार गिरने" का दावा,

लालू यादव ने किया “अगले महीने NDA सरकार गिरने” का दावा,

उतर प्रदेश :- लालू यादव ने किया “अगले महीने NDA सरकार गिरने” का दावा, तो BJP ने बताए “मुंगेरी लाल के हसीन सपने”राजद के स्‍थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार अगले महीने गिर जाएगी. भाजपा ने इस पर पलटवार किया है और इसे मुंगेरी लाल के हसीन सपने बताया है.
राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि केंद्र की एनडीए सरकार ‘कमजोर’ है और एक महीने के भीतर ही ‘गिर’ सकती है. उन्होंने कहा कि यह सरकार बैसाखियों के सहारे बनी है, इसलिए यह ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि कुछ महीने बाद बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे. इसके बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार का गठन होगा. यादव की इस टिप्‍पणी को भाजपा ने खारिज कर दिया है और इसे मुंगेरीलाल के हसीने सपने बताया है. साथ ही कहा कि हालिया लोकसभा चुनाव ने पीएम मोदी के नेतृत्‍व में लोगों के विश्वास की पुष्टि की है.


लालू प्रसाद यादव ने कहा, “मैं कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहूंगा कि वो आगामी चुनाव के लिए खुद को तैयार रखें. चुनाव कभी भी हो सकते हैं. केंद्र सरकार बहुत कमजोर है. उसकी नींव बहुत कमजोर है. इस सरकार का अपना कोई सिद्धांत नहीं है. सिद्धांत को ताक पर रखकर यह सरकार सत्ता में आई है. बहुत मुमकिन है कि अगस्त तक यह सरकार गिर जाएगी.”

बाद में लालू प्रसाद यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि राजद सुप्रीमो “मुंगेरी लाल के हसीन सपने” देख रहे हैं. राय ने कहा, “लोगों ने मोदी को वोट दिया है, जो अब रिकॉर्ड तीसरी बार सत्ता संभाल रहे हैं. उनके नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार में एनडीए विपक्ष को हराना जारी रखेगा, जिसे राजद के शासन के दौरान अपमानित किया गया था.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!