एम,एल,सहोड़ ,लुधियाना:-लुधियाना के मदर टेरेसा स्कूल में बच्चों ने मनाया जन्माष्टमी उत्सव, जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लुधियाना के बड़ी हैवोबाल, दुर्गापुरी स्थिति मदर टेरेसा स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने श्री कृष्ण भगवान की भेंटें गाकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों को छोटी आयु से ही संस्कारों की शिक्षा दी जानी
चाहिए। जिससे युवा वर्ग संस्कार वन कर अच्छा नागरिक वन सके। आजकल अविभावकों द्वारा बच्चों को समय न दिए जाने के कारण ही युवा पीढ़ी को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने सभी अविभावकों से आग्रह किया है कि वह अपने बच्चों को समय जरुर दें। इस अवसर पर प्रवीण वर्मा, नीना शर्मा,रितिका व आकांक्षा व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।