Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeelectionलोकसभा आम निर्वाचन और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान आरम्भ

लोकसभा आम निर्वाचन और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान आरम्भ

85 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से किया मतदान

ऊना,ज्योति स्याल

ऊना जिले में लोकसभा आम निर्वाचन और 2 विधानसभा उपचुनाव के लिए होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया 21 मई मंगलवार से आरंभ हो गई। इसके लिए सुबह ही मोबाइल पोलिंग टीमें रवाना हो गई थीं। इन टीमों ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कर पूरी गोपनीयता के साथ पात्र मतदाताओं से घर पर मतदान संपन्न कराया। ।
ऊना जिले में लोकसभा आम चुनाव तथा 2 विधानसभा उपचुनावों के लिए 4224 मतदाताओं ने घर से मतदान का विकल्प चुना है। इनमें लोकसभा के लिए 2994 मतदाता और विधानसभा उपचुनाव में 1230 मतदाता घर के वोट डालने की चुनाव आयोग की सुविधा का लाभ उठाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि प्रशासन की विशेष टीमें होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं के घर जाकर 21 से 29 मई तक पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराएंगी। इसके लिए जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 मोबाइल पोलिंग टीमें गठित की गई हैं । इनमें एक मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सुरक्षा कर्मी और एक वीडियोग्राफर शामिल हैं। जिले में मंगलवार से यह कार्य शुरू कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट मतदान के निर्धारित शेड्यूल को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी साझा किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!