भाजपा इस बार 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। इस बार देश में बड़ा बदलाव होने वाला है, जहां भाजपा 2004 की तरह इंडिया शाइनिंग की तरह धराशायी होने वाली है।गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा 2014 में किए गए वायदों की बात दस साल तक सत्ता में रहने के बाद भी नहीं करती है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा के शीर्ष नेता सिर्फ ध्रुवीकरण की बात करते हैं। भाजपा न तो आज बेरोजगारी, महंगाई और किसानों-बागवानों की बात करती हैं, न महिलाओं की सुरक्षा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में देश के युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन आज देश ने बेरोजगारी की दर में 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विश्व में बेरोजगारी की दर में देश सबसे टॉप पर पहुंच गया है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि महंगाई सातवें आसमान पर है। पिछले दस वर्षों में किसान-बागवान अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करते रहे। उसी तरह देश में युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सपना भी चकनाचूर कर अग्निवीर योजना लाई है, जिससे युवा वर्ग परेशान हो गया है। रोहित ठाकुर ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप पिछले पांच साल गायब रहे। न तो जनता के बीच दिखाई दिए और न ही जनता की समस्याओं को सुलझा पाए। एमपी फंड में भी सांसद ने भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया।