ऊना,ज्योति स्याल:-लोक निर्माण मंत्री ने श्री चिंतपूर्णी माता मंदिर में नवाया शीश,श्री चिंतपूर्णी जी(ऊना), 24 अक्तूबर.
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को श्री चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान माता श्री चिंतपूर्णी जी मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान विधायक सुदर्शन सिंह बबलू उनके साथ रहे।
मंत्री ने मंदिर में मातारानी के पवित्र पिण्डी स्वरूप के पावन दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा हवन यज्ञ में आहुतियां डालीं। इस अवसर पर उन्होंने मातारानी से प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन की ओर से एसडीएम अंब सचिन शर्मा ने मंत्री को माता श्री चिंतपूर्णी जी की फोटो फ्रेम भेंट कर सम्मानित किया।