नूरपुर,भूषण शर्मा:-
नूरपुर वजीर राम सिंह पठानियां मूर्ति अनावरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल कहा— वजीर राम सिंह पठानियां का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा-वजीर राम सिंह पठानियां प्रतिमा का आज अनावरण समारोह आयोजित किया गया!कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए!अनावरण कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों से जन प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल रहे!इस दौरान महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि वजीर राम सिंह पठानियां प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के समय पहाड़ी सेना की टूकड़ी का नेतृत्व करते हुए सैकड़ों अंग्रेजों को मौत के घाट उतारने के बावजूद
अंग्रेजी सेना के हाथ नहीं आए तथा महज 24 वर्ष की उम्र में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर अमर शहीदों में सदा सदा के लिए अपना नाम दर्ज करवा कर शहीदी प्राप्त की!