रानीखेत,गोविन्द रावत:-
वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह में क्वैराली में मनाया
रानीखेत – प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा दीपक सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी रानीखेत काकुल पुंडीर के दिशा निर्देशन पर अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया विकास खंड के जौरासी रेंज के नागाड़ बीट के क्वैराली में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन वन क्षेत्राधिकारी जौरासी उमेश पाण्डे के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान क्वैराली चन्दन राम ने किया।
वन क्षेत्राधिकारी जौरासी उमेश पाण्डे ने ग्रामीणों को वन्यजीव की सुरक्षा, मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं , वनों एवं वन्य जीवों का महत्व, मानव वन्य जीव संघर्ष के कारण व बचाव के उपाय के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी जौरासी उमेश पाण्डे, वन दरोगा अनुभाग अधिकारी महेश चन्द्र जोशी, वन वीट अघिकारी गोपाल सिंह, वन वीट अघिकारी किशोर कुमार आर्य , ग्राम प्रधान क्वैराली चन्दन राम,वन पंचायत सरपंच लक्ष्मण सिंह, सुरेश कुमार आदि ग्रामीण व वन कर्मी मौजूद थे।