सल्ट,गोविन्द रावत:-
वन विभाग ने मोहान में वन्य जीव सप्ताह मनाया,सल्ट- अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के मोहान रेंज अंतर्गत मोहान रेंज परिसर में वन्य जीव सप्ताह के वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन ने वन्य जीव सुरक्षा एवं मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं , वनों एवं वन्य जीवों का महत्व, मानव वन्य जीव संघर्ष के कारण व बचाव के उपाय के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही
वन कर्मी, बीपीआरटी, स्थानीय ग्रामीणों ने वन जीव की घटनाओं व तात्कालिक कार्यवाही पर प्रकाश डाला गया । वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुनखेत व मोहान के छात्र, छात्राओं ने पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया । जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थानों पर आने वाले बच्चों को
पुरस्कार दिये गये व सभी के लिए वन विभाग की ओर से जलपान/खाने की व्यवस्था की गई।छात्र, छात्राओं ने पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता में वन्य जीव पर आधारित खूबसूरत प्रतियोगिता को लेकर वन कर्मी व स्थानीय ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखाई दिया।इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन, डिप्टी रेंजर जगदीश गिरी , वन दरोगा मोहित आर्या. कु सरोजनी , वन बीट अघिकारी राजीव पाण्डे, धीरेंद्र सिंह सजवान, राजेंद्र बगड़वाल कमलेश आर्या , मुकेश कुमार, आलोक कुमार, कैलाश रावत, मनोज कुमार, सचिन बुधोड़ी, राजू राणा, सोनाली आर्या आदि वन कर्मी , राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुनखेत व मोहान के छात्र, छात्राओं ,शिक्षक , ग्राम पंचायत तडम, बौड तल्ला के सरपंच, मोहान रेंज अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में गठित बीपीआरटी सदस्य, मोहान रेंज वन कर्मी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे