अल्मोडा,गोविन्द रावत:-
वन विभाग ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमुवां में वन्य जीव प्राणी सप्ताह मनाया,अल्मोड़ा -वहीं प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयल अल्मोड़ा प्रदीप कुमार घौलाखण्डी, उप प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा ललित कुमार के दिशा निर्देशन पर वन क्षेत्राधिकारी कारारीछीना आशुतोष जोशी के नेतृत्व में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमुवां में वन्य प्राणी सप्ताह मनाया गया।वन क्षेत्राधिकारी कारारीछीना आशुतोष जोशी ने छात्र, छात्राओं को वन्य प्राणी की सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । साथ ही वन्य जीव की सुरक्षा एवं मानव वन जीव संघर्ष की घटनाओं वन्य जीव के महत्व, बचाव के बारे में जागरूक किया। साथ ही स्कूली बच्चों ने वन्य जीव प्राणी पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के करीब 19 बच्चों ने प्रतिभाग किया। साथ ही कारारीछीना वन क्षेत्र वन दरोगा भीम सिंह रावत, वन बीट अघिकारी गौरव पंत ने निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतियोगिता के लिए पुरूस्कृत किया गया।