लठियानी,विनोद शर्मा :-
वाहन मालिक जल्द करें अपनी गाड़ियों का टेक्स भुगतान :गोयल,हिमाचल सरकार का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए अब परिवहन विभाग सख्त हो गया है। एस डी एम कार्यालय बंगाणा की ओर से अब टैक्स न भरने वाले वाहनों को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। कार्यालय ने ऐसे दर्जनों वाहनों का रिकॉर्ड है, जिन्होंने अभी तक टैक्स जमा नहीं करवाया है। उनको अब ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद अगर
यह वाहन सड़कों पर चलते हुए मिल गए तो उनको इंपाउंड कर दिया जाएगा। इंपाउंड हुई गाड़ी को तभी छुड़वाया जा सकेगा, जब पहले वाला सारा टैक्स भरा जाएगा । और इंपाउंड गाड़ी का चालान भरा जाएगा। हालांकि, गाड़ी को ब्लैकलिस्ट कर देने के बाद न तो इसको ट्रांसफर किया जा सकेगा न ही बेच सकते हैं। इस संबंध में एसडी एम बंगाना सोनू गोयल ने सख्त हिदायतें जारी करते हुए कहा कि वाहन मालिक अपने वाहनों का टेक्स का भुगतान जल्द से जल्द करें। अन्यथा उनकी गाड़ियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। जिन वाहन मालिकों को दो – दो नोटिस भेज दिए गए हैं।