कुरुक्षेत्र,अश्विनी वालिया:-विद्यार्थियों की दोस्त की तरह काउंसलिंग करे : सेवा ट्रस्ट सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया द्वारा राजकीयL वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुरL में बच्चों को नशे के प्रति जागरूकता को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल रामकुमारL मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने सभी को बताया कि नशे सेल हमारे मानसिक संतुलन तथा व्यवहारL में विपरीत बदलाव आता है। हमारे अंदर सही ग़लत में फ़र्क़ करने की क्षमता कमजोर हों जाती है
और हम ग़लत काम करने लगते है।ल परिणामस्वरूप हमारी पढ़ाई पर भी नुक़सान होता है और दूसरे बच्चों से हर प्लेटफार्म पर पीछे रह जाते है इसलिए सभी को नशे से दूर रहना चाहिए। सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया केप थानेसर खंड के कोआर्डिनेटर राजेश सैन् ने बताया कि सेवा ट्रस्ट जिला कोआर्डिनेटर पवन मित्तल के नेतृत्व में बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाये हुए हैं उन्होंने बताया की अध्यापकों को विद्यार्थियों के व्यवहार पर नज़र रखनी चाहिए। अगर किसी के व्यवहार में बदलाव आता है तो उसकी दोस्त की तरह काउंसलिंग करे। सभी विद्यार्थियों की खेल कूद, योगा आदि अतिरिक्त गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करे। योग विधार्थियो को नशे से दूर रखता है।
इसे विद्यार्थियों की दिनचर्या का हिस्सा बनाये। विद्यालय की हिन्दी प्राध्यापिका अनीता भारत ने सेवा ट्रस्ट से आए सभी वॉलंटियर का विद्यालय आने पर धन्यवाद किया उन्होंने ने भी योग करने वह उनके लाभ के बारे में बताया वह सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। सेवा ट्रस्ट के जिला मीडिया प्रभारी विजय पंघाल वह सुमन्त सैनी ने सभी को संस्था की को स्पान्सर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ़ से इम्युनिटी बूस्टर किट भेंट की। इस अवसर पर प्राध्यापक रामकुमार, सविता, नीतू, पूजा, शिल्पा, निशा, रेखा, मुकेश, सुभाष वह विद्यालय के सभी छात्र मौजूद रहे।