बिलासपु, सुरेन्द्र जम्वाल:-विद्युत बोर्ड बिलासपुर के कर्मचारियों, अधिकारियों व पेंशनरों ने अपनी मांगाें को लेकर एचपीएसईबीएल संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान व अधिशासी अभियंता विजय पुरी की अगुवाई में गेट मीटिंग की।गेट मीटिंग के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किए और उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की। मांग की कि विद्युत बोर्ड में भी पुरानी पेंशन
योजना को लागू किया जाए। इसके अतिरिक्त विद्युत बोर्ड की प्रोजेक्ट संचार जनरेशन की संपतियों पर रोक लगाने, स्मार्ट मीटर परियोजना पर पुनर्विचार करने, नियमित व आउटसोर्स कर्मचारियों की लंबित मांगाें को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त विद्युत बोर्ड की 51 इंजीनियर के पदों और चालकों के 81 आउटसोर्स पदों को बहाल करने, विद्युत बोर्ड से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को ग्रेजटी व लीव इन कैशमैंट को बहाल करने और विद्युत बोर्ड में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति बनाने और आउटसोर्स प्रथा को बंद करने का आग्रह भी किया है।