Friday, November 22, 2024
Google search engine
Homeसिरमौरविधानसभा उपाध्यक्ष ने हरियाली मेला संगडाह का किया समापन

विधानसभा उपाध्यक्ष ने हरियाली मेला संगडाह का किया समापन

सिरमौर,जी डी शर्मा:- विधानसभा उपाध्यक्ष ने हरियाली मेला संगडाह का किया समापन विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार सिरमौर जिले के गिरी क्षेत्र के संगडाह में आयोजित तीन दिवसीय हरियाली मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस मौके पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले और त्योहार हमारी प्राचीन, सस्कृति के परिचायक है। इनसे जहां हमारा मनोंरजन होता है वही आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है।


उन्होंने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र डॉ वाई एस परमार का चुनाव क्षेत्र रहा है और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी उस चुनाव क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हिमाचल में आई आपदा के समय केन्द्र से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिलने के बावजूद भी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू जी के प्रयासों से प्रदेश को पुनः समृद्धि की ओर लाया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि संगडाह में उनका बचपन गुजरा है इसलिए संगडाह से उनका विशेष लगाव रहता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी द्वारा रैणुका विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया जाएगा तथा उस दौरान इस क्षेत्र के विकास के लिए रखी गई मांगों को भी उनके समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हस्पताल को 50 बिस्तर की क्षमता वाला हॉस्पिटल करने की मांग को भी उनके समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा गया है । रेणुका विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिं

ग स्कूल खोलने के लिए संगडाह को चयनित किया गया है और शीघ्र ही स्थल चयन के उपरांत यहां डे-बोडिग स्कूल खोला जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!