शरद नवरात्रे के पांचवें दिन
जवाली, राजेश कतनौरिया:-
जवाली विधानसभा क्षेत्र व कृषि मंत्री चौधरी चंन्द्र कुमार ठेरे वाली माता ठेहडू मंदिर में पहुंचे। मंदिर पहुँचने पर लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। चौधरी चंन्द्र कुमार ने माता के दर पर शीश नवा कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों से भेंट की कृषि मंत्री चौधरी चंन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल देवी देवताओं की भूमि है और मां के आशीर्वाद के बिना कोई भी कार्य शुरू करना और उस कार्य में सफल होना असंभव है। उन्होंने कहा कि मां ठेरे वाली साक्षात कई वर्षों से दर्शन दे रही हैं
कि अपने आप में चमत्कार से कम नहीं है और मां की शक्ति के आगे सभी नतमस्तक होते आए हैं। मां की कृपा सब पर बनी रहे इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पंचायती राज जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह , महेश सिंह, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, शशि चौधरी, सोनू धीमान ब्लाॅक अध्यक्ष ,जगदीप सिंह, मौजूद ग्राम पंचायत मैरा के प्रधान प्रेम कुऐ भी मौजूद रहे । !