कुरुक्षेत्र,अश्विनी वालिया:-विधानसभा चुनाव के तहत चारों विधानसभा क्षेत्रों ईवीएम मशीनों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन
विधानसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत मंगलवार को जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के तहत ईवीएम मशीनों की द्वितीय रेंडमाइजेशन की गई। यह रेंडमाइजेशन ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के तहत की गई। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सामान्य आब्जर्वर आरएम रेवू व अभिषेक रुहेला, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व राजनीतिक दलों की अध्यक्षता में की गई।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि जिला की चारों विधानसभा क्षेत्र जिनमें, थानेसर, लाडवा, पिहोवा व शाहबाद शामिल है, उनके तहत ईवीएम मशीनों की रेंडमाइजेशन की गई है। उन्होंने कहा कि रेंडमाईजेशन के तहत बूथ वाईज ईवीएम मशीने अलॉट की गई है। इसके साथ-साथ रिजर्व ईवीएम मशीन भी शामिल रहेंगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जहां पर यह मशीने बूथ वाईज नंबर के तहत अलॉट की गई है, उसे देख सकते है। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बाद इसकी कॉपी आरओ के हस्ताक्षर के तहत राजनीतिक दलों को उपलब्ध करवाई गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र के तहत 810 बूथ बनाए गए है। पहली रेंडमाइजेशन के तहत ईवीएम मशीनों को अलॉट किया गया था और आज बूथ वाइज यह मशीनें अलॉट की गई है। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर आवश्यक व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस मौके पर आरओ कपिल शर्मा, आरओ अमन कुमार, आरओ विवेक चौधरी, आरओ पंकज सेतिया, चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक, डीआईओ विनोद सिंगला सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
विधानसभा चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने वेबकास्टिंग टीम के साथ बैठक लेते हुए उन्हें कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से संबंधित जो कार्य होंगे, वह सभी दुरुस्त होने चाहिए। मतदान केंद्रों पर जो कैमरे लगाए जाने है, उसकी वे रूपरेखा तैयार कर ले। जिला प्रौद्योगिकी अधिकारी वेबकास्टिंग से संबंधित प्लान तैयार करें। इसके साथ-साथ वेबकास्टिंग कंट्रोल रुम स्थापित करने के साथ-साथ वहां पर जो स्टाफ लगाया जाना है, उसकी रूपरेखा भी पहले तैयार कर लें, मकसद वेबकास्टिंग के माध्यम से मत केंद्रों की वास्तविकता व अन्य कार्यों को पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया जा सके। उन्होंने संबंधित आरओ को भी कहा कि वे भी इस प्रक्रिया के तहत जो कार्य किए जाने है, उसे समय रहते करवा ले। सामान्य आब्जर्वर आरएम रेवू व अभिषेक रुहेला ने भी इन विषयों पर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।