कुरुक्षेत्र,अश्विनी वालिया:-विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को स्वयं पर दर्ज अपराधिक मामलों की देनी होगी जानकारी:सरला
कुरुक्षेत्र चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले और चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव लडने वाले उम्मीदवार को नामांकन फार्म सहित मीडिया माध्यमों से आपराधिक मामलों की जानकारी देनी होगी।
चुनाव प्रक्रिया को लेकर विभिन्न मामलों में माननीय सर्वोच्च न्यायालय की ओर से आदेश जारी किए हुए हैं। ऐसे ही एक आदेश चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आपराधिक रिकार्ड को लेकर भी न्यायालय की ओर से दिए गए हैं, जिसके अनुसार चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को उस पर दर्ज अपराधिक मामलों की जानकारी नामांकन फार्म में भरकर देनी जरूरी है। साथ ही मतदान के दिन से पहले अखबार और टीवी पर भी यह जानकारी देनी जरूरी है। इसके अलावा अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी इस बारे में सूचना देनी होगी।