ऊना,ज्योति स्याल:-
विधिक जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजितआज दिनांक 22 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अपर कोटला कलां में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपमंडल विधिक सेवा समिति, ऊना द्वारा महत्वपूर्ण विधिक जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ सिविल न्यायधीश कपिल शर्मा ने की। शिविर में लगभग 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और आवश्यकता पड़ने पर कानूनी सहायता प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर वरिष्ठ सिविल न्यायधीश द्वारा नालसा मुआवजा योजना, 2018 के बारे में जानकारी दी गई। यह योजना यौन उत्पीड़न और अन्य अपराधों की पीड़ित/उत्तरजीवी महिलाओं के लिए मुआवजा और सहायता प्रदान करने के लिए तैयार की गई है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को न्यायिक सहायता एवं मुआवजे के लिए जानकारी दी गई।इसके पश्चात् उन्होंने हिमाचल प्रदेश (अपराध पीड़ित) मुआवजा योजना, 2019के बारे में बताया। इस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में अपराध पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है, जिससे वे अपने जीवन को पुनः सामान्य बना सकें।
एडवोकेट नवदीप राना ने भी कानूनी सहायता और कानूनी जागरूकता पर अपने विचार सांझा किए इस अवसर पर स्थानीय प्रधान सरजीवन सिंह, पंचायत सचिव पूजा शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,स्थानीय लोग तथा उपमंडल विधिक सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।।