नूरपुर,भूषण शर्मा:-विधुत बोर्ड सब डिवीजन नूरपुर ने अपनी मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन,सरकार हमारी 10 मांगों को लेकर जल्द ले निर्णयअन्यथा ज्वाइंट फ्रंट के नेतृत्व में किया जाएगा बड़ा प्रदर्शनविधुत बोर्ड ने अपनी 10 मांगों को लेकर सबडिवीजन नूरपुर में जोरदार प्रदर्शन किया! प्रदर्शन में विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा रिटायर्ड कर्मचारी भी उपस्थित रहे!
इस अवसर पर अश्विनी ठाकुर ने कहा कि आज विद्युत मंडल के प्रांगण में जो जॉइंट फ्रंट का कॉल प्रदर्शन किया गया है!
इस मौके पर हमारे साथ कर्मचारी अधिकारी और बोर्ड के पेंशनर भी शामिल हुए हैं!उन्होंने कहा कि जो हमारी मांगे हैं सरकार मैनेजमेंट इसके ऊपर जल्दी से जल्दी कोई निर्णय कर्मचारियों के हित में ले! अन्यथा आज की डेट में सैकड़ों लोग हमारे साथ है फिर हजारों और फिर लाखों में भी हमारा प्रदर्शन बड़ा रूप ले सकता है!
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी विभागों में बोर्ड के करोड़ों रुपए आउटस्टैंडिंग के रूप में फंसे हुए है! अकेले नूरपुर,इंदौरा, ज्वाली तथा फतेहपुर में 40 करोड़ रुपए बोर्ड में फंसे हुए हैं!उन्होंने कहा कि अकेले डीसी आफिस में ही अढ़ाई करोड़ रूपया बिजली बोर्ड का फंसा हुआ है तथा इस हिसाब से पूरे प्रदेश में अरबों खरबों की राशी आउटस्टैंडिंग के रूप में फंसीं है!अगर ये पैसा एक मुश्त सरकार बोर्ड को दे देती है तो बोर्ड 6 महीने में ही सोने की चिड़िया कहलाएगा!
उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी 10 मांगों को नहीं मानती है तो ज्वाइंट फ्रंट के नेतृत्व में सरकार बड़े अंदोलन के लिए तैयार रहे!जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी!
नूरपुर बिजली विभाग एक्सियन विकास ठाकुर ने कहा कि आज नूरपुर सब डिवीजन के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा विभाग के सभी रिटायर्ड करमचारी आज यहां धरने में शामिल हुए हैं!उन्होंने जोर देकर कहा कि जो सब्सिडी 125 युनिट उपभोक्ताओं को प्रदान की जाती है वो डायरेक्ट लोगों के खाते में डाली जाए! बोर्ड का इसमें कोई भी रोल नहीं होना चाहिए!उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी 10 मांगों को लेकर कोई समझौता नहीं करती है तो विभाग बड़े आंदोलन के लिए तैयार है!
विधुत बोर्ड ने अपनी 10 मांगों को लेकर सबडिवीजन नूरपुर में जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन में विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा रिटायर्ड कर्मचारी भी उपस्थित रहे!