Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeUna Newsविवेक शर्मा ने भरा नामांकन, रैली निकाल किया शक्तिप्रदर्शन

विवेक शर्मा ने भरा नामांकन, रैली निकाल किया शक्तिप्रदर्शन

विवेक की गाड़ी चल पड़ी है जो चढ़ेगा वह विधानसभा उतरेगा और जो रहेगा वह कहीं का नहीं_मुकेश अग्निहोत्री

विक्कू बोले*

चंद सिक्कों की खनखनाहट से नहीं बिकूँगा मैं*
मुख्यमंत्री का अपमान पड़ेगा महंगा अब भरना होगा मोटी कमाई का कमाया धन

कुटलैहड़ की माताओं और बहनों के सम्मान और सुरक्षा की लेता हूँ जिम्मेदारी:विक्कू

बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य।

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक शर्मा ने शुक्रवार को भारी संख्या में समर्थको सहित अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले समूरकलां से शुरू हुई रैली के दौरान विवेक शर्मा ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस रैली में सैंकड़ों की संख्या में बाइकें, कारें, ट्रैक्टर समेत अन्य वाहन और सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। नामांकन भरने आने से पूर्व विवेक शर्मा को उनकी बहनों-ने चिंतपूर्णी धाम से लाई गई मां की चुनरी और पत्नी मृदु शर्मा ने टीका लगाकर घर से रवाना किया । वहीं उनकी मां विंध्या देवी ने भी उन्हें विजयी भव होने का आशीर्वाद दिया। इसके उपरांत विवेक शर्मा ने समूरकलां शिव मंदिर में भगवान शिव की पिंडी का जलाभिषेक कर भगवान का आशीर्वाद लिया। यहीं पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी विवेक शर्मा को विजयी होने का आशीर्वाद देकर नामांकन हेतू काफ़िले के साथ बंगाणा रवाना किया। नामांकन भरने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए विवेक शर्मा उर्फ विक्कू ने कहा कि 4 जून को कुटलैहड़ का निकलने वाला नतीजा कांग्रेस के पक्ष में होगा और यह नतीजा समूचे हिमाचल की राजनीति की दशा और दिशा तय करेगा। विवेक शर्मा ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं पूर्व में रहें कुटलैहड़ कांग्रेस प्रत्याशी की तरह चंद रुपयों के लिए न तो बिकूँगा और न ही कुटलैहड़ की जनता के विश्वास का हनन करूंगा। विवेक शर्मा ने कहा कि यदि कुटलैहड़ की जनता मुझे आशीर्वाद देती है तो कुटलैहड़ के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार प्रदेश सरकार के आशीर्वाद से खोलूंगा। विक्कू ने कहा कि सूक्खु सरकार पहले ही माताओं और बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं लागू कर चुकी है। मैं भी कुटलैहड़ की माताओं और बहनों की सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी लेता हूँ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से कुटलैहड़ में विकास के नए आयाम स्थापित किये जायेंगे।

कांग्रेस के हर कार्यकर्ता में उत्साह, एकजुटता इसका जन सैलाब का उमरान बड़ा उदाहरण _ राम आसरा कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष

विवेक शर्मा के नामांकन के दौरान कुटलैहड़ड कांग्रेस एक मंच पर दिखाई दी। यहां तक कि टिकट के चाहवान भी एकजुट दिखे। चाहे वे देसराज गौतम हों, चाहे देशराज मौदगिल, चाहे अरुण पटियाल। इन सभी का कहना है कि कुटलैहड़ में कांग्रेस एकजुट है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी सभी ने एकजुट होकर कुटलैहड़ कांग्रेस प्रत्याशी की भारी मतों से जीत दिलाई थी, लेकिन वे विपक्ष के झांसे में आकर बिक गए । जनता की भावनाओं को उन्होंने आहत किया है। कुटलैहड़ की जनता इस बार उन्हें अपने साथ व पार्टी के साथ की गई दगाबाजी का करारा जवाब अवश्य देगी। यह बात करते हुए राम आश्रम ने कहा कि जिस व्यक्ति ने कुटल हद को धोखा दिया है आज के जनसाधारण को देखकर यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि जनता में कितना रोशन है उन्होंने कहा कि जितनी मेहनत हमने उनके साथ करी थी अभी तक तो हमने अभी शुरू भी नहीं किया है और जो शुरुआत आज आम जनमानस ने की है इस शुरुआत को रोकना किसी के बस की बात नहीं है।

पड़ोसी के लिए 14 महीने की थी मेहनत लेकिन उसने नहीं की कदर_ विजय डोगरा

नामांकन में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय डोगरा ने कहा कि मैं जन्म से लेकर आज तक अगर किसी पार्टी को चुना है तो वह कांग्रेस पार्टी है और पूरी निष्ठा के साथ जितने भी चुनाव आज तक में हुए हैं मैं जी तोड़ मेहनत की है पिछले चुनाव जो कि भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो मेरी पंचायत से हैं हमने बड़ी मेहनत की और जब पार्टी के कार्यकर्ताओं की देख करनी थी तो उसे वक्त भूटो ने
कार्यकर्ताओं की अनदेखी की और उत्पीड़न शुरू कर दिया कांग्रेस का हर को कार्यकर्ता जो की पार्टी के साथ जुड़ा था उसकी भावनाएं और संवेदनाएं में व्यक्त नहीं कर सकता क्योंकि मैं भी 14 महीने तक इस जिलालत को जिला है उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी का वर्कर जो की कुटिल सिर में सर्वाधिक है वह एक-एक कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डाले और कोई भी हो चाहे मेरा पड़ोसी हो चाहे मेरा भाई हो या अन्य कोई हो हर किसी को ऐसा शब्द सीखने की दोबारा कभी हिमाचल की संस्कृति को दाग न लगे
मुकेश वाले अब पता लगेगा कैसे बन जाता है विधायक
विवेक शर्मा के नामांकन के उपलक्ष पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई व्यवस्था के कारण वह लोकसभा प्रत्याशी सतपाल राजदा के नामांकन पत्र में शामिल होने के लिए हमीरपुर जाते वक्त मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि अब इन लोगों को पता चलेगा कि विधायक कैसे बन जाता है अब इनको यह पता लगेगा कि विधायक की क्या पावर होती है इनको यह भी पता लगेगा कि झूठ बोलने का क्या हश्र होता है उन्होंने कहा कि पिछले कल त्रिदेव सम्मेलन के आयोजन को लेकर भी भाजपा प्रत्याशी लोगों में गिर चुके हैं जिन्होंने नामांकन के बहाने लोगों को बांगना बुलाया और फिर उनका अपमान किया इसे साफ पता लगता है कि वह बुद्धि से भ्रष्ट हो चुके हैं अब जो भी कार्य कर रहे हैं वह सारे ही जनता की नजर में गलत दिख रहे हैं क्योंकि जो लोग जनता के लिए ऐसा करते हैं उनके साथ जनता ऐसा ही करती है उसमें चाहे मैं ही क्यों ना हूं।
ये रहे उपस्थित*

कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, देशराज मोदगिल, देशराज गौतम, धर्मेंद्र पटियाल, अरुण पटियाल, विजय डोगरा,कुटलैहड़ ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुनीष बैंस, जिला युवा कांग्रेस संगठन महामंत्री सतपाल रणावत , राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के कुटलैहड़ प्रभारी आकाश तिवारी, नीरज ठाकुर, अच्छरो बीबी, जिला परिषद सदस्य सत्या देवी, सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता युवा कांग्रेस समेत अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!