दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-विश्वास सोसायटी ने दिया ग्रीन दिवाली का संदेश,शिमला के प्रसिद्ध रिज पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के स्टेच्यू के समक्ष विश्वास सोसायटी ने लोगों को ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और पटाखों के बिना दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करना था। सोसायटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि पटाखों से होने वाले प्रदूषण का हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस वर्ष पटाखों के बजाय
मिट्टी के दीये जलाकर, प्राकृतिक रंगों से रंगोली बनाकर और पौधारोपण कर पर्यावरण-संरक्षण में योगदान दें।राष्ट्रीय राजनीति मै अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया कॉर्डिनेटर की एहम भूमिका निभाने के साथ साथ सामाजिक कार्यों मै अपना एहम योगदान दे रहे है।गोयल ने कहा कि हिमाचल के स्किल्ड बच्चों को प्रदेश से बाहर नौकरी करने के सुनहरे अवसर है की भी बच्चा हमसे संपर्क करके बाहर जा सकता है वही पब्लिक सर्विस कमीशन चेयरमैन रामेश्वर ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ओर युवा पीढ़ी खुली हवा मै सांस ले सके किसी भी तरह के दुष्प्रभाव बच्चों पर न पड़े इसके लिए हम सभी को मिल के पहल करनी होगी इस दिवाली को सभी प्रदेश वासी ओर युवा पीढ़ी मिल कर ये दिवाली बिना पटाखों के ग्रीन दिवाली मनाए ओर हर व्यक्ति पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक पौधा लगा कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने मै अपना पूर्ण योगदान दे
कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों, पर्यटकों और बच्चों ने भी भाग लिया। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में पोस्टर बनाए और स्लोगन लगाए।अनिल गोयल ने कहा कि ग्रीन दिवाली मनाने से न केवल हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का योगदान इस दिशा में महत्वपूर्ण है और यह एक छोटा कदम है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा बदलाव ला सकता है। वही शिमला सूद सभा के अध्यक्ष राजीव सूद ने प्रदेश के सभी लोगों से बढ़चढ़ कर ग्रीन दिवाली मनाने का आग्रह किया।राजीव सूद ने कहा कि उनकी सभा सोसायटी को हर संभव सहयोग करेगी उन्होंने कहा कि कोविड के समय भी सोसायटी ने पूरा वक्त जब लोगों का घर से निकलना बंद था अनिल गोयल और उनकी टीम ने बाहर निकल कर सारा वक्त लोगों की सेवा मै लगाया था जिसे भुलाया नहीं जा सकता ।पंजाब केसरी प्रमुख अनिल हेडली ने प्रदेश वासियों से इस बार पूरी तरह ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने ग्रीन दिवाली की शपथ ली और इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।इस अब सोसायटी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।